What is vestige income plan 9 ways
What is vestige income plan 9 ways

What is Vestige 2024: 9 Effective Ways to Make Money Online || वेस्टीज क्या है? और इससे कितने प्रकार की इनकम प्राप्त होती है?

What is Vestige?

वेस्टीज क्या है? और इससे कितने प्रकार की इनकम प्राप्त होती है?

हैलो फ्रैंडस आज हम आप सबके लिए Vestige कंपनी के Business plan की जानकारी लेकर आये है।

दोस्तो, what is vestige? Vestige भारत की  एक ऐसी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जिसने अपने बहतरीन Business प्लान द्वारा केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी अपनी  सफलता का परचम लहराया है।

How to start vestige Business
How to start vestige Business

Friends आपने कहीं न कही किसी न किसी व्यक्ति द्वारा या सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय Vestige कंपनी का नाम अवश्य देखा या सुना होगा । Vestige  कंपनी के बारे में सुनकर आपके मन में बहुत सारे सवाल भी आये होगें

जैसे कि – कंपनी क्या है? what is vestige?

 

what is vestige
what is vestige

 

इसका व्यवसायिक उद्देश्य क्या है? What is vestige Purpose for Business.

क्या ये कंपनी वास्तव में हमारी जीविका का उचित साधन बन सकती है दोस्तो जब भी कोई
व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिगं की दूनिया में कदम रखता है, तो उसके मन में तरह के सवाल उठना स्वाभाविक है और सही भी है। 

और ऐसे में यदि वो कोई गलत कम्पनी से जुड़ जाये तो उसे कई हानियाँ भी उठानी पड़ सकती है परन्तु वेस्टीज कम्पनी उन कम्पनियों  में एक है जिसके प्रोडक्ट की  क्वालिटी पर पूर्ण रुप से विश्वास किया जा सकता है।

दूसरी और इसका Business plan को समझना किसी भी व्यक्ति के लिए मुश्किल नहीं है। आज के इस लेख में हम Vestige के विषय में सम्पूर्ण जानकारी आपको बताने जा रहे है, हम आशा करते है कि आज के इस लेख को पढ़ने के बाद वेस्टीज कंपनी Business plan को लेकर, आपके मन मे जितने भी सवाल है उन सवालों के जवाब आपको मिल जायें।

आज हम Vestige के विषय में जिन मुख्य बोतों पर हम चर्चा करेगें वह कुछ इस प्रकार है।–

सबसे पहले हम Vestige कम्पनी के profile के विषय में चर्चा करेगें ।

वेस्टीज क्या है?  What is Vestige ?

Vestige भारत की प्रतिष्ठित MLM (Multi level Marketing ) कंपनी है, जो FMCG  Health CareProducts अपने डिस्ट्रीब्यूटर डायरेक्ट सेलर के द्वारा बिकवाती है।

जैसे कि हमने अभी आपको बताया कि Vestige एक MLM कंपनी है ,इस वजह से इसमें कोई भी व्यक्ति जुड़ने के बाद लोगों को इसके प्रोडक्ट की ब्रिक्री के साथ – साथ दूसरे लोगो को भी इसमें जोड़ना होता है, जिससे अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके।

वेस्टीज कंपनी की शुरुआत 2004 में हुई थी और तब से यह कंपनी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में मौजुद है, इस कंपनी के तीन डायरेक्ट है, जो कंपनी की सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को Manage करते है इनके नाम कुछ इस प्रकार है, Mr . Kunwar Veer sing & Mr. Deepak  Sing. Vestige कंपनी MCA के अन्तर्गत रजिस्टर्ड है ।

और लोगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनी लिस्ट में मौजूद है। Vestige एक product Base MLM कंपनी है। जिसके फ्रॉड करने की सम्भावना न के बराबर है। यह कंपनी IDSA और YDSA की Member है। लेकिन किसी भी कंपनी का इनमें रजिस्टर होना या इनका Member होना जरुरी नहीं है।

इसके अलावा यह कंपनी पूरी तरह से लीगल है, और इसे डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस करने की अनुमति भारत सरकार द्वारा प्रदान की गई है।

अब हम चर्चा करेंगे what is vestige business plan की । आइये जानते है Vestige Business क्या है और कैसे Work करता है?

What is Vestige Business Plan?

किसी भी MLM की कंपनी में दो कार्य करना बेहद जरुरी है 1-प्रोडक्ट्स को स्वंय इस्तेमाल के लिए खरीदना और दूसरा काम है अपने साथ दूसरे लोगों का जोड़कर अपना एक नेटवर्क स्थापित करना। 

वेस्टीज में इनकम प्राप्त करने के लिए हमें भी इन दो कार्यो को करना जरुरी है। सबसे पहले कार्य की  चर्चा करेगें।

प्रोडक्ट खरीदना– What is Vestige Products selling System?

Friends जब भी हम किसी MLM कंपनी से जुड़ते है, तो हमें कुछ निश्चित राशि के प्रोडक्ट खरीदने होते है और यही से कंपनी के पास निवेश आता है।

कंपनी से जुड़ने बाद कंपनी के प्रोडक्ट को खरीदकर इस्तेमाल करना बेहद जरुरी होता है,
क्योकि जब तक हम उन प्रोडक्ट को स्वंय इस्तेमाल नहीं करेंगे तब तक हम उन उम प्रोडक्ट को दूसरो को इस्तेमाल करने के लिए नहीं कह पायेगें।

Vestige से जुड़ने पर आप इस कंपनी के Distributor बन जाते है इससे आपको Vestige के प्रोडक्ट MRP कम यानि कि Distributor price (DP) पर मिलते है।

जब आप Vestige के प्रोडक्ट आगे बेचते हैं। तो उससे आपको कुछ Retail profit
(MRP –DP = Retail profit )
प्राप्त होगा।

Vestige Products पर Distributor को 10 -20 % का मुनाफा मिलता हैं

दूसरा नेटवर्क बनना – What is Vestige Network Building Process?

MLM  कंपनी से जुड़कर जो महत्वपूर्ण कार्य करना होता है वो है अपने जैसे दूसरे लोगो को अपनी डाउनलाइन में जोड़ना और उनसे भी प्रोडक्ट खरीदने के लिए बोलना इससे आपको कंपनी में अपना लेवल बढ़ाने में आसानी होगी। 

लोगो को जोड़ते समय इस बात का ध्यान अवश्य रखे कि आपको हमेशा सकारात्मक सोच रखने वाले लोगो को ही अपनी टीम में शामिल करना है, जो Vestige से हर महीने कोई न कोई Product खरीदें और अन्य लोगो को भी जोडे।

इससे आपको अपना नेटवर्क बढ़ाने में भी आसानी होगी और अपनी इनकम बढ़ाने में भी।

चलिए अब आगे बढ़ते है और बात करते है Vestige कंपनी के products की।

Vestige Products Details in Hindi

प्रत्येक MLM कंपनी में products  सबसे ज्यादा महत्व रखते है । Vestige एक product Base MLM कंपनी है, जिसमें Health care FMCG, Home care & Agriculture etc. प्रोडक्ट मौजूद है।

Vestige products लोगो की सेहत और उनकी व्यस्त जीवनशैली को ध्यान में रख कर तैयार किये गये है। इसमें (Vestige ) सबसे अच्छी बात  यह है कि हमें अपनी जरुरत का सभी सामान एक ही जगह आसानी से मिलता है। प्रत्येक product की खरीदी पर आपको निश्चित PV और BV आपको दिये जाते है, जिन्हें आप Vestige products price list में जान सकते है।

Vestige Income Plan in Hindi

अब हम बात करेंगे Vestige कंपनी के Compensation plan (Income plan  ) के बारे में ।

Vestige Income plan को थोड़ा अपडेट करके Vestige आत्मनिर्भर मार्केटिंग प्लान के रुप में लाया गया है।

Vestige की साइट पर जो Business plan  PDF इनकम प्लान दिया गया है, उसे समझना थोड़ा मुश्किल है। क्योकिं वहॉ पर काफी मुश्किल शब्दो का इस्तेमाल किया गया है। जिसे समझना किसी भी नये Prospects के लिए थोड़ा कठिन है। इसलिए आज हम Vestige Business plan को थोड़े आसान शब्दों में आपको समझाने का प्रयास करेंगे।

Friends Vestige Income plan को
समझने से पहले हम बात करेंगे
PV और BV  के विषय में , क्योंकि इनके द्वारा ही हम अपनी
कमाई का हिसाब कर सकते है,  तो चलिए जानते
है
Vestige के PV और BV के विषय में।

What is Vestige PV & BV System  Hindi

Vestige में बतौर Distributor जुड़ने  के बाद प्रत्येक प्रोडक्ट की खरीदी पर आपको
निश्चित
PV & BV मिलती है। PV & BV प्रत्येक प्रोडक्ट पर भिन्न होती है जिसे आप Vestige product list में देख सकते है।

BV की Full form होती है Business Value और PV की Full form है। Point Value.

BV & PV को आप vestige की मुद्रा युनिट मान सकते है। 1 BV औसतन 1.66 रु0 के बराबर होती है और 1 PV औसतन
33 रु0 के बराबर होती है इसका मतलब की 1
PV :18  BV के बराबर है

इसे हम नि0 लि0 उदा0 के द्वारा समझेगें- what is vestige?

मान लीजिए आप Vestige कंपनी से रु. 660 का कोई product खरीदते है, तो 1 PV = 33 रु. के हिसाब आपको vestige के द्वारा 20 PV प्रदान की जाती है और 1 PV =18 BV के अनुसार आपको 360 BV  मिलती है।

Vestige Business में PV Distributor का लेवल निकालने में सहायक होती है और BV का उपयोग आपके द्वारा कमाई गई राशि निकालने में सहायक है।

अब हम बात करेंगे Vestige के मुख्य प्लान के बारे में यानि Vestige Income plan  के विषय में।

चलिए शुरु करते है।– what is vestige?

Vestige Income Plan types & Details

वेस्टीज से हम 9 प्रकार की इनकम प्राप्त कर सकते है , जो कि नि. लि. है। what is vestige

Retail Profit ( 10 % -20 % )

Performance Bonus (5 % – 16 % )

Bronza Dirutor  Bonus (15 % )

Team Building Bonus 3%

Lcadership Oversiding   Bonus (18%)

Car fund (5% )

Travel Fund (5%)

House Fund (3%)

Elite Club Bonus (2%)

 

याद रखिए शुरु में सारी इनकम नहीं मिलती , पर जैसे हम डायरेक्ट लेवल उचित करते है हमारी Income बढ़ती रहती है । याद रखिए प्रत्येक लेवल पर हमारी Income  अलग रहती है।

Retail Profit (10% -20 %)

सबसे पहली इनकम जो हम Vestige से ले सकते है Retail Profit जब हम Vestige से बतौर Distributor
जुड़ते है तो Vestige हमें अपने Product MRP से कम कीमत यानि DP (Distributor price ) पर देता है । हर प्रोडक्ट की DP आप product price list में देख सकते है आप इन products को आगे MRP पर बेचकर कुछ पैसा कमा सकते है

Vestige के प्रत्येक product पर 10% से 20%  Retail Profit मिलता है।

MRP –DP = Retail Profit  उदा. के लिए मान लेते है कि अगर आप Vestige कंपनी से एक प्रोडक्ट खरीदते है, जिसकी
MRP 460 है, पर vestige के Distributor price यानि कि लगभग (400) रु में मिलता है । यादि आप इस प्रोडक्ट को किसी अन्य व्यक्ति को बेचते है, तो आपको 60 रु. का कमीशन आय के रुप में प्राप्त होगा । परन्तु आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आप MRP से अधिक कीमत पर प्रोडक्ट नही बेच सकते ।

Performance  Bonus (5 % -16%)

Vestige से हमें जो दूसरे प्रकार की Income प्राप्त होती है , वह है, performance Bonus . आपको प्रत्येक खरीदी पर निश्चित PV मिलती है।

मान लिजिए आपने पहले महीने में 3300 रु. के प्रोडक्ट खरीदे है, जिस पर आपको 100 PV मिलेंगी । यदि हम 100 PV का 5% निकालते है और फिर उसे 18 से गुना करके रु. में बदलेंगे।

(100-5/100 ) 18 =90  रु. PV यानिकि पहले महीने में 3300 रु. के Vestige प्रोडक्ट पर आपको 90 रु. तक मिलते है।

Performance Bonus  आपको अपनी टीम
के द्वारा कमाई
PVपर भी मिलता है और  आपका लेवल पर टीम की PV के साथ बढ़ता है। मान लिजिए आपने दूसरे महीने में 3300 रु.  का सामान खरीदा और आपके नीचे 4 लोगो ने भी आपके कहने पर 3300 रु का सामान खरीदा इसके अनुसार –

आपके पिछले महीने के 100 PV

आपके इस महीने के 100 PV
 

आपके डाउनलाइन की कुल 400 PV को मिलाकर नया लेवल निकलेगा

100+100+400=600 PV

इसके अनुसार आप 8 % लेवल पर आ जायेंगे और इस महीने की 100 PV 8% आपको दिया जायेगा । ध्यान रहे कि आपको टीम की पिछले महीने की PV सिर्फ लेवल बढ़ती है, आपको इनकम हर महीने की PV के अनुसार ही मिलेंगी।

(100×8 /100 ) *18 =144 रु.  अब हम बात करेंगे टीम से मिलने वाले Performance Bonus की इसके लिए हमें
आपको लेवल को डाउनलाइन के लेवल में से घटाना होगा।

यदि आपका लेवल 8 % है और डाउनलाइन A का लेवल 5% है तो आपको डाउनलाइन A की कुल PV का 3% आपकी
मिलेगा।

यदि आपका और आपकी डाउनलाइन B दोनों का लेवल 5% है, , तो आपको डाउनलाइन B की PV का कुछ भी performance Bonus नहीं मिलेगा।

Fast Start 8%

Vestige में 8% लेवल कुल 600 PV किये बिना भी पा सकते है । इसे fast start 8% कहते है, इसके लिए आपको 1 महीने में ही 282 PV के प्रोडक्ट की खरीदी एक महीने में ही
करनी होगी।

Bronze Director Bonus (15%)

Bronze Director Bonus (BDB) में Vestige  अपने सभी Bronze Director को अपनी कुल PV का 4% बाँटती है।

Bronze Director Bonus लेने की नि. लि. दो शर्ते है।

खुद का लेवल 16% या उससे ज्यादा होना चाहिए (इसके लिए कुल 5500 PV होना जरुरी है) ।

हर महीने कुल 2001 PV के प्रोडक्ट की खरीददारी खुद की और टीम की मिलाकर होनी चाहिए ।

अगर एक महीने में आप 2001 PV नहीं कर पाते है, तो इस महीने की PV अगले महीने में Bronze Director Bonus  के लिए जमा हो जायेगें।

Bronze Director Bonus को निकालने के लिए
नि. लि.
Formula अपनाया जाता है।

BDB Point Value = कंपनी की कुल PV 4% कुल BDB Point
Accumlativ

Fast Start Bronze Director

11% लेवल पर ना होने पर भी fast Bronze Director 1 महीने में 4500 PV खुद की और डाउनलाइन की PV मिलाकर बन सकते है। इसे ही Fast start bronze director हते है।

आपको नीचे एक Bronze Director होना चाहिए ।

Bronze Director के अलावा अन्य
डाउनलाइन से 1801
PV की खरीदी हर महीने की होनी चाहिए।

आपकी हर महीने 40 PV की खरीदी आवश्यक है। Vestige Business में Business Building Bonus को निकालने के लिए नि. लि. Formula अपनाया जाता है । जो Business Building Bonus Point  है वो Vestige खुद अपने अनुसार हर महीने अपने Distributor को देता है।

BBB Point Value = कंपनी की कुल PV का 14% /कुल BBB Point Accumultion

BBB Point Value और प्रति Director के BBB Point कंपनी खुद हर महीने तय करती है।

Leadership Overriding Bonus (16%)

Vestige बिजनेस से जो आपको पॉचवी प्रकार की इनकम
प्राप्त होती है, उसका नाम है
Leadership Overriding Bonus (Lob ) यह वेस्टीज Business की सबसे बड़ी इनकम मानी जाती है।

Vestige Business में Leadership Overriding Bonus पाने के लिए कुछ शर्ते होती है, यह शर्ते नि. लि. है।

Leadership  Overriding Bonus पाने के लिए Vestige Director को 40 PV का कवालिफिकेशन पार करके एक्टिव डायरेक्टर रहना जरुरी है।

Leadership Overriding Bonus पाने के
लिए आपका लेवल सिल्वर डायरेक्टर होना जरुरी है।

किसी एक सिंगल लेग से 5,265 ग्रुप PV या उससे अधिक होनी चाहिए और 1 Bronze Director भी Downline में होना जरुरी है। इस Leadership Overriding Bonus में Vestige silver Director को कंपनी के total PV टर्नओवर से 16% का बोनस प्रदान किया जाता है। लीडरशिप बोनस को Calculate करने के लिए नि. लि. Formula अपनाया जाता है ।

LOB PV = कंपनी की कुल PV का 16% /कुल LOB Point Accumulation

हर व्यक्ति के LOB Point और LOB Point Value कंपनी हर महीने खुद तय करती है।

Travel fund (5%)

Vestige Business में आपको छठी
प्रकार की इनकम के रुप में
Travel fund देती है, जिससे Vestige के द्वारा आप घूमने जा सकते है, पर ट्रेवल ट्रिप कंपनी स्वंय निश्चित करती है।

Vestige travel fund पाने के लिए कुछ शर्ते नि.लि. है।

Travel fund vestige में सिर्फ स्टार डायरेक्टर और उससे ऊपर के डायरेक्टरों को ही मिलता है।

40 PV की खरीदी आपको हर महीने करनी होगी।

डाउनलाइन से 1801 PV या उससे ज्यादा PV हर महीने करनी होगी।

Vestige आपको Travel fund के रुप में कंपनी द्वारा टोटल PV के टर्नओवर का 5% बोनस प्रदान करती है।

Travel Fund निकालने के लिए नि. लि. Formula अपनाया जाता है।

TF PV = कंपनी की कुल PV 5% /कुल TF Point accumulation

हर व्यक्ति के TF Point और TF Point value कंपनी खुद तय करती है और यह महीने बदलती रहती है।

Car Fund (5%)

Vestige बिजनेस आपको सातवीं प्रकार की इनकम के
रुप में कार फंड देती हैं। कार फंड
Vestige में सिर्फ Star director और उससे ऊपर के Director को ही मिलता है। Vestige में car fund पाने के लिए कुछ शर्ते होती है, जो कि नि. लि. है।

3 महीने तक स्टार डायरेक्टर बने रहना होता है उसके बाद चौथे महीने से कार फंड मिलता है।

डाउनलाइन में 3 Bronze या उससे ऊपर के केवल के Director होना चाहिए।

खुद की खरीदी 40 PV की होनी चाहिए डायरेक्टर को छोड़कर अन्य डाउनलाइन से 2001 ग्रुप PV होना चाहिए

Vestige car fund के रुप में कंपनी द्वारा टोटल PV के टर्नओवर का 5% BONUS प्रदान किया जाता है।

Car fund निकालने के लिए नि. लि. Formula है, जिससे कंपनी के द्वारा Car fund निकाला जाता है।

CF Point Value =  प्रत्येक व्यक्ति के CF Point और CF Point Value कंपनी स्वंय तय करती है, जो हर महीने बदलता रहता है।

House Fund (3%)

Vestige Business आपको आठवीं प्रकार की Income के रुप House fund vestige में सिर्फ क्राउन डायरेक्टर और उससे ऊपर
के डायरेक्टर को ही मिलता है।
Vestige में हाउस फंड पाने के लिए नि. लि. शर्ते है।

इसके लिए हमें 3 महीने तक क्राउन डायरेक्टर बने रहना होता है। उसके बाद चौथे महीने से हाउस फंड शुरु होता है ।

डाउनलाइन में कम से कम 6 ब्रोंज या उसके ऊपर के केवल के डायरेक्टर होने चाहिए ।

खुद की 40 PV की खरीदी हर महीने vestige हाउस फंड के रुप में कंपनी के द्वारा टोटल PV टर्न ओवर का 3% बोनस प्रदान करती है Vestige नि. लि. Formula उपयोग करती है।

HF Point Value = 

हर व्यक्ति के HF Point और HF Point Value कंपनी  खुद तय करती है।

Elite Club Bonus (2%)

Vestige Business की जो आखिरी इनकम
प्राप्त होती है, वह है
elite club bonus आपको Vestige में डबल क्राउन डायरेक्टर लेवल व डबल युनिवर्सल क्राउन डायरेक्टर लेवल
पर होना अनिवार्य है। यह
Elite Club Bonus Vestige के टोटल PV के टर्नओवर में से 2% दिया जाता है ।

ECB Point Value= 

दोस्तो, हम आशा करते है कि आज के इस लेख
से आपको
Vestige कंपनी के सम्पूर्ण  Business plan को आसानी से समझ पायेंगे। यदि आपको यह लेख पसंद आये तो कृप्या इसे
अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाने का प्रयास करें।

प्रिय पाठकों इस पोस्ट में आपकों What is Vestige in Hindi के बारे मे पूर्ण जानकारी दी गयी है। आशा है कि आपकों Vestige Company कैसे join करे समझ आ गयी होगी। आगर आपकों आज की हमारी Post पंसद आयी हो तो कृपया अपने मित्रों से Share करें।

किसी भी जानकारी एंव साहयता प्राप्त करने के  लिए आप +91-9536939131 पर संपर्क कर सकते है।

Free Join in  #Vestige Business Opportunity
Free, No kit, No Advance. No Security Fees.

सम्मानित सदस्य,

यदि आप Network Marketing या Direct Selling Business से जुड़ना व इस Business  के विषय मे जानकारी प्राप्त करना चहाते है। 👇👇तो हमारे पास एक Business Plan  है जिसके माध्यम से आप नाम मात्र के निवेश से बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। कमाई आपकी मेहनत पर निर्रभ करती है। 👇👇इसमे कमाई की कोई  सीमा नहीं है। More Pain More Gain!👇👇👇


1 बिना किसी खर्च के 0 रूपये से शुरू।👇👇
2 जितना समय आप दे सकते उतने में कर सकते है।👇👇
3. कोई Boss नहीं आप खुद अपने Boss  है। 👇👇
4 किसी का कोई Bound नहीं आप जब चाहे काम बंद कर सकते है। 👇👇
5 कमाई हजारो से लेकर लाखों में कर सकते है।👇👇
यदि आप इस Business Plan के विषय में जानना चाहते है। तो हमसे जरूर संपर्क करें। 👇👇👇


Contact – +91- 9536939131, Email – contactmsknowledgehub@gmail.com
Website- www.msknowledgehub.com
👇👇👇👇👇👇
👇👇👇👇
Download Now 
👆👆👆

यहाँ से वेस्टिज एप्लीकेशन डाउनलोड करे।

DOWNLOAD करने के बाद Sign UP करें तथा नीचे दिया गया Referral Code(Code : REF377AC1E) डाले उसके बाद अपनी detail fill करें। आपको आपकी ID पासवर्ड आपके मोबाईल पर मिल जायेगा। अधिक जानकारी के लिए #9536939131 संपर्क करें।

Visit Our Website Click Here
👇👇👇
Referral Code 👇👇
Hello,
👇👇👇
      This is DHARMENDRA CHAUDHARY(MonuSir Team), let’s join the Vestige family by holding my hands.
      Use the referral code mentioned below while registering yourself through the Vestige app.
👇👇
      Code: REF377AC1E
      
      Wish you wealth!

👇👇👇👇👇👇

इसकी विशेषताए

Start With 0 Rs.  Build Your Network.. Use Vestige Products.. share products with your network. and Earn More and More.. Part Time Work Full-Time Money… NO Joining Fees.

Download the Vestige Marketing Business App

👇👇

प्रिय पाठकों आपसे विन्रम निवेदन है कि आप इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे। हमे Article बनाने में काफी मेहनत और समय लगता है। आपका सहयोग की अति आवश्यकता है। यदि आपने यहाँ तक यह Article  पढ़ा है तो अवश्य शेयर करें ,

धन्यवाद।

Request:-

प्रिय पाठकों यदि आप भी हमारे साथ जुड़कर काम करना चाहते है। तो हम आपका स्वागत करते है। और यदि आप को किसी विषय पर लिखने में रुचि है तो आप हमारी इस  Website पर अपना Article Post कर सकते है। शर्ते लागु।
जय हिदं जय भारत

About Monu Sir

We are a team of passionate individuals led by our founder Dharmendra Chaudhary (Monu Sir) based in India. He is a Professional Content Creator. He has 4 year experience in Digital Marketing , Content Writing, and Sale and Marketing (In Health Wellness).

Check Also

How to success in Direct Selling Business in hindi

How to be Get Success in Direct Selling Business 2023 In Hindi

एक सफल नेटवर्कर कैसे बने? How to Become a Successful Leader in Network Marketing?  Good …

Vestige Company

India’s Top Direct Selling Company Vestige Business Plan in Hindi 2023

 Vestige Business Plan 2023 In Hindi Good Morning Dear Readers and Visitors , आज के …

2 comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *