IPL 2020 latest news
आईपीएल 2020 न्यूज
IPL 2020 का आयोजन तय, UAE में होगा IPL 2020
IPL 2020 - क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी -
जैसा कि आप सभी जानते है कि कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट के मैच या अन्य किसी खेल का आयोजन भारत ही नहीं पूरी दुनिया में नहीं हो रहा है।
समान्यत: IPL का आयोजन April Or May मे हो जाता था। परंतु इस बार कोरोना का असर IPL 2020 पर भी पड़ा।
IPL 2020 की latest News के अनुसार इस बार IPL 2020 का आयोजन May से 3 महीने बाद अगस्त से होनें शुरू होने की हलचल तेज हो गई हैं।
Facts about IPL-
IPL का पहला टूर्नामेंट 2008 में बी.सी.सी.आई. BCCI के निर्देशन में खेला गया था और IPL के इतिहास में अब तक IPL मैच कभी निरस्त नहीं हुए थे।
परंतु अब IPL टी-20 मैच भारत में न होकर सयुक्त अरब अमीरात (UAE)युएई होगें।
केन्द्र सरकार से मिली मंजूरी:-
IPL 2020 लीग के चैयरमैन बृजेश पटेल ने 10 अगस्त को यह बताया कि IPL 2020 UAE में 19 सितम्बर से 10 नबम्बर के बीच आयोजित होगें।
बृजेश पटेल ने यह भी बताया कि केन्द्र सरकार ने पिछले सप्ताह बी.सी.सी.आई BCCI को सैद्धांति मजूंरी दे दी थी। बृजेश पटेल ने बताया कि उन्हें ग्रह मंत्रालय से लिखित मंजूरी मिल गई है।
कोई भी सगंठन घरेलु Tournament न करके विदेश में आयोजन करता है, तो ग्रह मंत्रालय ,विदेश मंत्रालय तथा खेल मंत्रालय से अनुमति लेनी आवश्यक होती है।
रवानगी से पहले टीमों को कराना होगा Corona Test
UAE में आयोजित होने वाल IPL 2020 में शामिल होने से पहले सभी Cricket Teams को Covid-19 Test कराना होगा। और खिलाडियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। अपने आप को सैनिटाइज करते रहना होगा।
दुबई , शारजाह, और अबुधाबी में आयोजित होगें मैच:-
UAE में 19 September से 10 November तक आयोजित होने वाले Match UAE के शहर Dubai, Sharjaha , Abudhabi में खेले जायेगें।
इस IPL 2020 के 13वें Season में मैंच 51 दिनों तक खेले जायेगें।
UAE में तीन मैदान उपलब्ध है, जो दुबई के International Stadium हैं। BCCI टीमों कि ट्रेनिंग के लिए I.C.C अकादमी में 2 पूरें बड़े आकार के क्रिकेट मैदान है, साथ ही छ टर्फ पिचें , छ Indoor पिचें 5700 वर्ग फुट आउट डोर कडीश्निगं क्षेत्र हैं। जिसमें चिकित्सा और फिजियोथेरेफी सेंटर भी है।
Dubai में मौजूदा स्वास्थय प्रोटोकॉल के मुताबिक जो निगेटिव रिपोर्ट लेकर आ रहें है। तो उन्हें क्वारंटीन रहने की आवश्यकता नहीं है, परन्तु ऐसा नहीं होता तो उन्हें जांच से गुजरना होगा उसके बाद 14 दिन तक क्वारंटीन किया जा सकता है।
ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि आई. पी. एल. 26 सितंबर से शुरू होगा। परन्तु BCCI ने इसे एक हफ्ते पहले शुरू करने का फैसला किया है। ताकि भारतीय टीम के Australia दौरे पर कोई प्रभाव न पड़ें। हर एक टीम को अभ्यास Practice के लिए एक महीने की आवश्यकता होती है।
ऐसे में फ्रेंचाइजी 20 अगस्त तक आयोजन स्थलों पर पहुँच जाएगी भारतीय टीम को Australia में 4 टेस्ट की सीरीज खेलनीं है जिसके प्रथम मैच 3 दिसंबर से ब्रिसबेन में आयोजित होगा।
IPL 2020 का आयोजन मार्च के आखिर से होता था। परंतु इस कोरोना की वजह से और लॉकडाउन को देखते हुए इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। लेकिन BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि इस वर्ष I.P.L होगा ही।
दर्शकों को स्टेडियम मे ंअनुमति देना न देना UAE सरकरा के हाथ में-
IPL 2020 लीग के चैयरमैन बृजेश पटेल ने कहा कि Covid-19 महामारी के खतरे से बचने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया तैयार की जा रही है, तथा BCCI ने अधिकारिक तौर पर Emirates Cricket Board को पत्र लिखा।
बृजेश पटेल ने कहा हम SOP बना रहे है। और यह कुछ दिनों के भीतर तैयार हो जायेगी। दर्शकों को अनुमति देना न देना सयुक्त अरब अमीरात (UAE) सरकार पर निर्भर करेगा।
हमने यह निर्णय उनकी सरकार पर छोड दिया है, परन्तु फिर भी लोगों को सामाजिक दूरी Social Distancing कि हम अधिकारिक रूप से U.A,E, बोर्ड को पत्र लिखकर भेजेगं।
अभी के लिए IPL 2020 से संबंधित Latest news यही हैं। यदि आप IPL 2020 की सभी News and Update चाहते है तो हमारी वेबसाइट पर बने रहें।
Request:-
Article Author -
Satyam Saini (M.COM)
Bijnor
Read Also,
Hi Dear
ReplyDeleteThanks for sharing this premium knowledge for free of cost thanks dude
Dude